02 नवंबर 2018

ऑनलाइन सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 16,000 की भारी-भरकम छूट

नई दिल्ली: दिवाली को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों में भी इस फेस्टिव सीजन में बंपर ऑफर देने की होड़ शुरू हो गयी है। आपको बता दें कि Flipkart और Amazon जैस ई-कॉमर्स साइटों पर कई सारे स्मार्टफोन्स के ऊपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप ये स्मार्टफ़ोन्स खरीदते हैं तो आपको इनपर बंपर ऑफर मिलेगा। आज इस खबर में हम आपको ऐसे दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है और आप दिवाली के सीजन में इस बंपर ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

आपको बता दें कि Flipkart पर Poco F1 को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Flipkart बिग दिवाली सेल के दौरान मिल रहा है। वहीं, Amazon से OnePlus 6T को खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान मिल रहा है।

Poco F1 पर ऑफर: आपको बता दें कि इस फोन में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन पर 12 परसेंट यानी 3,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ ही 24,999 रुपये के इस स्मार्टफोन को आप 21,999 रुपये में बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस फोन पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप OnePlus डिवाइस को एक्सचेंज करता है तो उन्हें 3,000 रुपये ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा।

OnePlus 6T पर ऑफर: इस ऑफर में आप OnePlus 6T के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसका एक और वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट स्टोरेज कीमत है। अमेजन इस फोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है साथ ही आप अगर ICICI या Citibank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप आपको 2,000 रुपये डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qn0DXV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...