रक्षा मंत्रालय में निकली LDC की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आॅफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Ministry of Defence, Quality Assurance Establishment (Military Explosive), Jabalpur द्वारा जारी किया गया है। Lower Division Clerk (LDC) की यह भर्ती Sportsman Quota के तहत निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2018 रखी गई है।
Lower Division Clerk (LDC) से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदू
last date to apply — October 22
Total posts — 1
Name of the post — Lower Division Clerk (LDC)
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास recognised university/institute से intermediate अथवा class 12 pass के साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 35 wpm और हिंदी टाइपिंग में 30 wpm की स्पीड चाहिए। इसके अलावा इस भर्ती सिर्फ वो ही स्पोर्ट्समेन आवेदन कर सकते हैं जो National अथवा Volleyball में International Competition अथवा university अथवा Inter-University Tournament में भाग लिया है अथवा State School Team अथवा National Awards से सम्मानित हुए हैं वो आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। हालांकि reserved category वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय की इस एलडीसी भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र और दस्तावेजों समेत "The Quality Assurance Officer, Quality Assurance Establishment (Military Explosive), Khamaria, Jabalpur - 482005" पर संपर्क करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2018 रखी गई है।
TS कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 : इतने अंक लाने वाले होंगे पास
TS पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर की जल्द ही जारी की जा रही है। माना जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा की आंसर की इसी हफ्ते जारी की जा सकती है। TSLPRB की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एससीटी, कॉन्स्टेबल एग्जामिनेशन की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NUOEPI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.