04 जुलाई 2019

5,999 रुपये की कीमत में Redmi 7A भारत में लॉन्च, 11 जुलाई को पहली सेल

नई दिल्ली: शाओमी ( Xiaomi ) अपने नए smartphone Redmi 7A को भारत में आज लॉन्च कर दिया है। चीन में ये फोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Redmi 7A को भारत में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इस हैंडसेट के पहले सेल का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। बता दें कि जुलाई में इस फोन को 200 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा।

कीमत

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो रेडमी 7ए के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद 5,799 रुपये में हैंडसेट खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- चंद मिनटों में LG W10 और W30 हुआ आउट ऑफ स्टॉक, 10 जुलाई को दूसरी सेल

स्पेसिफिकेशन

Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jio ने 'डिजिटल उड़ान’ अभियान किया लॉन्च, देशभर के यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3289pL9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...